Rampur BY-Election: क्या Akhilesh Yadav ने रामपुर की लड़ाई Azam के भरोसे छोड़ दी है?
2022-06-21 159
रामपुर-आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव के चुनावी प्रचार का आज अंतिम दिन है. वहीं आखिरी दिन सीएम योगी आजम खान के गढ़ में चुनाव प्रचार करेंगे. इन सबके बीच सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या अखिलेश यादव ने रामपुर की लड़ाई आजम खान के भरोसे छोड़ दी है?