रत्न शास्त्र (ratna shastra) में हर ग्रह के हिसाब से रत्न बताए गए हैं. इसका मुख्य कारण ग्रह से संबंधित रिश्ते की उपेक्षा है. कई बार देखा जाता है कि रत्न धारण करने वाले जाने या अनजाने में संबंधित रिश्ते की उपेक्षा करते हैं या उनके प्रति उतना सम्मान नहीं प्रदर्शित करते हैं जो करना चाहिए तो रत्न कभी भी पूरा फल नहीं देंगे जिसके लिए उन्हें धारण किया गया है.
#CatEyeStone #RahuKetuUpay #CatStoneWearingRules #NewsNationShraddha