SOLAN: टिंबर ट्रेल रोपवे में फंसे 11 लोग, रस्सी के सहारे किया रेस्क्यू

2022-06-20 7

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में बड़ा हादसा होते होते बच गया...परवाणू स्थित टिंबर ट्रेल रोपवे (Timber Trail Ropeway) हवा में अटक गया...जिससे केबल कार में बैठे 11 लोग फंस गए...ऐसे में 11 लोगों की सांसें 120 फीट की ऊंचाई पर अटकी रही...हांलाकि प्रशासन (administration) ने पांच घंटे की मशक्कत के बाद केबल कार (cable car) में फंसे सैलानियों (tourists) को सुरक्षित नीचे उतार लिया...रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान शिमला-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे (national highway) पर ट्रैफिक रोक दिया गया...जिससे हाईवे पर दोनों तरफ लंबा जाम लग गया...दरअसल राज्य के प्रवेश द्वार परवाणू के पास टिंबर ट्रेल से करीब 800 मीटर दूर पहाड़ी पर टिंबर ट्रेल रिजॉर्ट है...होटल के लिए सैलानियों को रोपवे का सहारा लेना पड़ता है...बताया जा रहा है कि...सोमवार को सुबह करीब 11 बजे ट्रॉली में तकनीकी खराबी आ गई थी...जिसके बाद ट्रॉली हवा में लटक गई थी....

Videos similaires