पहले बारिश ने गर्मी से राहत दिलाई लेकिन अब यही बारिश कई राज्यों में आफत बन गई है, पूर्वोत्तर के असम में बाढ़ से जिंदगी बेहाल है, लोग खानबदोश होने को मजबूर हैं, असम के सीएम हेमंत बिस्वा शरमा ने हालात की समीक्षा की..वहीं राजस्थान में लगातार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो रखा है