स्कीम वापस नहीं लेने के एलान के बाद ही अग्निपथ पर उठा तूफान तो शांत होने की ओर है लेकिन इसी बात को लेकर बिहार में उठा सियासी बवाल तूफान लेने की ओर बढ़ चला है । बीजेपी ने पहले आरोप लगाया कि प्रशासन की नाकामी की वजह से राज्य में हिंसा हुई । अब बीजेपी ने बाकायदा जेडीयू के ललन सिंह और उपेंद्र कुशवाहा के बयान को हिंसा के लिये जिम्मेदार ठहरा दिया है । जेडीयू के दोनों नेताओं ने अग्निपथ स्कीम का विरोध किया था और वापस लेने की मांग की थी । अब बिहार की राजनीति में ये सवाल उठ रहा है कि नीतीश कुमार इस बवाल पर चुप क्यों हैं ।