'Agnipath' के खिलाफ प्रदर्शनों के बीच PM Modi बोले- सुधार अस्थायी रूप से अप्रिय लग सकते हैं, लेकिन..

2022-06-20 168

 देश भर में अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के खिलाफ प्रदर्शनों (Protest) और विपक्ष की कड़ी आलोचना के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने आज कहा कि सुधार का मार्ग ही हमें नए लक्ष्यों और नए संकल्प की ओर ले जा सकता है. सुधार अस्थायी रूप से अप्रिय लग सकते हैं, लेकिन समय गुजरने के साथ फायदेमंद होंगे. उन्होंने अग्निपथ योजना का नाम लिए बगैर लिए कहा, ''शुरू में कुछ फैसले अप्रिय लगते हैं, लेकिन बाद में देश उन फैसलों का लाभ अनुभव करता है, ये फैसले राष्ट्र के निर्माण में मदद करते हैं.''