हिमाचल प्रदेश में रोपवे हुआ खराब, 8 लोग हवा में फंसे, रेस्क्यू जारी

2022-06-20 98

हिमाचल प्रदेश के परवाणू में रोपवे यानी केबल कार में दिक्कत आ गई है... जिसकी वजह से उसमें 8 टूरिस्ट फंस गए हैं... फिलहाल उनको बचाने के लिए दूसरी केबल कार ट्राली भेजी गई है... ट्राली में 8 लोगों की जान हवा में लटकी हुई हैं... फिलहाल तकनीकी टीम जल्द से जल्द केबल कार सर्विस को ठीक करने की कोशिश कर रही है... पुलिस भी पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है...

Videos similaires