Agnipath वापस ना लेने के निर्णय पर छात्रों ने क्या कहा ? | Agnipath Scheme

2022-06-20 1,785

केंद्र सरकार की नई भर्ती योजना Agnipath पर बवाल लगातार जारी है, देश में कई संगठनों द्वारा आज भी भारत बंद की घोषणा की गई. वहीं सरकार ने साफ कर दिया है कि योजना को वापस नहीं लिया जाएगा. Agnipath वापस ना लेने के निर्णय पर छात्रों ने क्या कहा, देखिए Abp की इस रिपोर्ट में.