Sri Lanka Crisis के दौरान जहां पेट्रोल पंप पर लंबी लंबी लाइनें देखने को मिल रही हैं और लोग खाने पीने की चीज़ों के लिए इधर उधर भटक रहे हैं ऐसे में और Sri Lanka Government, Narendra Modi सरकरा और चीन की सरकार से मदद मांग रही है ऐसे में Sri Lankan Cricketer Roshan Mahanama की तस्वीरे Twitter पर Viral हो रही हैं जिसमें वो भूख से परेशान लोगों को चाय पिलाते नज़र आ रहे हैं. रौशन महानामा की इस पहल की हर तरफ तारीफ हो रही है. Uncut पर देखिए Bhupinder Soni की ये रिपोर्ट.