BHOPAL: दुबई के नंबर से मिली थी प्रज्ञा ठाकुर को धमकी, जानिए पुलिस का बड़ा खुलासा

2022-06-20 1

BHOPAL. सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर (MP Pragya Singh Thakur) को मिली धमकी (Threat) मामले में पुलिस (Police) ने बड़ा खुलासा (Disclosures) किया है...जांच एजेंसियों की जांच के मुताबिक सांसद को दुबई (Dubai) के नंबर से धमकी भरा फोन आया था...हैरानी की बात यह है कि इसी नंबर से उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Former Uttar Pradesh Chief Minister Mulayam Singh Yadav) की छोटी बहू अपर्णा यादव (Aparna Yadav) को भी धमकी मिली थी... आपको बता दें कि प्रज्ञा ठाकुर को कुछ दिनों पहले ही धमकी भरा कॉल आया था....धमकाने वाले ने खुद को दाऊद गिरोह (Dawood Gang) का बताया था...नंबर VPN होने की वजह से पुलिस इस मामले में ज्यादा जानकारी नहीं जुटा पा रही है...

Videos similaires