International Yoga Day से पहले ABP News पर योग गुरु Baba Ramdev ने सिखाया योग

2022-06-20 3

योग बनाए निरोग का नारा आज पूरी दुनिया में गूंज रहा है, इस नारे को देश से विदेश तक पहुंचाने में सबसे ज्यादा अगर किसी का योगदान है तो वो हैं बाबा रामदेव, योग को लेकर बाबा रामदेव के अभियान का ही नतीजा है कि आज घर घर तक योग पहुंच चुका है और अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मना रहे हैं, हमारे साथ खुद स्वामी रामदेव जुड़ गए हैं।