BARWANI. यहां समलैंगिक संबंध (Lesbian Relations) के चलते दो युवतियां (Young Women) अपने घर से भाग गई... इसमें से एक युवती बड़वानी (Barwani) के राजपुर की है तो वहीं दूसरी युवती धार (Dhar) के मानपुर की है...युवतियां आपस में बहनें (Sister) हैं दोनों सगी मौसी की लड़कियां है...इनमें से बड़वानी की युवती ने घर वालों के लिए 2 पेज का लैटर (Letter) छोड़ा है...लैटर में युवती ने लिखा है कि हम दोनों अलग होने की सोच भी नहीं सकते...हमारी फीलिंग कोई नहीं समझेगा, सब मजाक उड़ाएंगे...इसलिए हम घर से दूर मरने जा रहे हैं...हमें ढूंढने की कोशिश ना करें..वहीं पुलिस (Police) युवतियों की तलाश (Search) में जुट गई है...पुलिस का कहना है कि युवतियों को बरामद कर उनके बयान लेने के बाद ही समलैंगिक विवाह (Gay Marriage) की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी....