खेत में भरा नाले का बरसाती पानी
2022-06-19
26
तेज बरसात के कारण पुरानी टोंक मालपुरा दरवाजा क्षेत्र के कब्रस्तान व मस्जिद के बीच से बहीर की और जाने वाले नाले की सफाई व मरम्मत नही होने से नाले के पास खेतों में पानी भर गया। इस कारण खेत में फसल खराब होने का डर बना हुआ है।