जल, थल और वायु सेना के प्रमुखों ने अग्निवीरों को क्या चेतावनी दी है, जो अग्निवीरों को सुननी चाहिए ?

2022-06-19 1

एक तरफ अग्निपथ योजना पर पूरे देश में हंगामा मचा है....अग्निवीर योजना की वापसी के लिए सड़कों को बवाल कर रहे हैं....ट्रेनें फूंक दी गई....बसों को आग के हवाले किया गया.. लेकिन दूसरी तरफ तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके साफ ऐलान कर दिया है. ना तो अग्निपथ योजना वापस की जाएगी और ना ही इसपर पीछे हटा जाएगा.

Videos similaires