CM योगी ने आजमगढ़ में रैली को किया संबोधित, कहा सपा की आदत है धोखा देना

2022-06-19 343

उत्तर प्रदेश स्थित आजमगढ़ (Azamgarh) में लोकसभा के उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता और सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने चक्रपानपुर (Chakrapanpur) में जनसभा की. इस दौरान सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पर जमकर निशाना साधा. सीएम ने आरोप लगाया कि सपा, धोखा देती है. उन्होंने कहा कि जब आजमगढ़ को सहारे की जरूरत थी, तो मझधार में छोड़कर गायब हो गए. 

सीएम ने कहा, "जिसे आप चुनते थे, वे विकास तो नहीं कर पाए और आपके सामने पहचान का संकट भी खड़ा कर दिया. जब फिर से सहारा देने की जरूरत थी तो आजमगढ़ को मजधार में छोड़कर भाग कर गायब हो गए. समाजवादी पार्टी की प्रवृत्ति ही धोखा देने की है. लेकिन, हमने आजमगढ़ के विकास को काशी और गोरखपुर के विकास के तर्ज पर आगे बढ़ाने का काम किया है और ईमानदारी के साथ किया है. आजमगढ़ को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से भी जोड़ दिया गया है."

Videos similaires