KHANDWA: टिकट कटने से नाराज नेताओं ने छोड़ा पार्टी का साथ, बीजेपी कांग्रेस में बगावत

2022-06-19 10

KHANDWA. बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) दोनों ही पार्टीयों ने निकाय चुनाव (Body Elections) में उम्मीदवारों (Candidate) की घोषणा कर दी है...लेकिन टिकट बंटने के साथ ही दोनों ही पार्टीयों की बगावत (Rebellions) खुलकर सामने आ रही है...पहले टिकट कटने से नाराज बीजेपी के दो पूर्व पार्षदों (Councillors) ने कांग्रेस का हाथ थामा तो अब बीजेपी से 5 बार के पार्षद रहे प्रकाश यादव (Prakash Yadav) ने भी पार्टी से टिकट ना मिलने पर निर्दलीय नामांकन दाखिल किया है...इस दौरान प्रकाश यादव ने बीजेपी पर परिवारवाद (Familism) के आरोप लगाए...वहीं अब कई कांग्रेसियों ने पार्टी से बगावत कर नामांकन (Nominations) दाखिल किया है..पार्षद प्रत्याशियों की लिस्ट आने के बाद टिकट कटने से नाराज कांग्रेस नेताओं ने निर्दलीय (Independents) चुनाव लड़ने का फैसला किया है...

Videos similaires