यूक्रेन के खारकीएव में सैकड़ों आम नागरिक, रूस की अंधाधुंध गोलाबारी में मारे जा चुके हैं. मानवाधिकार संस्था एमनेस्टी इंटरनेशनल ने अपनी नई रिपोर्ट में रूस पर क्लस्टर बम और माइन्स के लगातार इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है और कहा है कि इसे युद्ध अपराध की श्रेणी में गिना जा सकता है. हालांकि रूस का कहना है कि उसने ऐसे किसी भी हथियार का इस्तेमाल नहीं किया.