गरुड़ घंटी बजाने से होते हैं बेहद लाभ, कई जन्मों के पापों का होता है विनाश

2022-06-19 41

माना जाता है जब सृष्टि की रचना हुई थी तो, उस समय जो नाद उत्पन्न हुआ था. वही नाद इस गरुड़ घंटी (garuda ghanti) से निकलता है. हिंदू धर्म के सिद्धांतों के अनुसार ध्वनि से प्रकाश की उत्पत्ति और बिंदु रूप प्रकाश से ध्वनि की उत्पत्ति होती है. जिसकी वजह से घंटी रूप में ध्वनि को मंदिर या पूजा घर में रखा जाता है. कहा जाता है कि पूजा के दौरान घंटी बजाने से नकारात्मक शक्तियां और तमाम तरह के वास्तु दोष दूर होते हैं.
 
#GarudaGhanti #GarudaGhantiSignificance #GarudaGhantiBenefits #NewsNationShraddha