अहमदाबाद. Sarkhej-Gandhinagar Highway सरखेज-गांधीनगर हाईवे पर साणंद चौकड़ी के निकट सरकारी तलावड़ी 2125 वर्ग मीटर सरकारी जमीन पर बनाए गए 30 निर्माणों में से शनिवार को 15 तोड़ दिए गए। ये निर्माण गोदाम की तरह उपयोग किए जा रहे है। महानगरपालिका की इस कार्रवाई से 11433 वर्ग फीट जमीन खाली हुई है।