देश भर में हर साल आर्मी की औसतन 90 से 100 भर्ती रैली होती है. लेकिन Covid के चलते कई भर्ती रैलियां नहीं हो पाई जिसकी वजह से भर्ती भी नहीं हो पाई. सेना में सबसे अधिक जवान UP-Bihar से भर्ती होते है, इसी वजह से UP-Bihar में Agnipath के खिलाफ ज्यादा आक्रोश है.