Mumbai में समुद्र की लहरें जितनी खूबसूरत लगती है वही लहरें Monsoon में घूमने आए लोगों के लिए खतरनाक बन जाती है. Mumbai महानगर पालिका Beach सेफ्टी के नाम पर हर साल करोड़ों का बजट पास करती है साथ ही तमाम सुरक्षा की व्यवस्था होने का दावा भी करती है. लेकिन Mumbai में Beach पर होने वाली तमाम घटनाएं BMC के ऊपर सवाल खड़े कर रही है.