MANDLA: गर्भवती को खाट पर लेकर चले परिजन, महिला ने दिया मृत बच्चे को जन्म 

2022-06-17 7

MANDLA. यहां वक्त पर इलाज (treatment) ना मिलने से एक गर्भवती (pregnant) महिला (woman) का बच्चा (child) गर्भ में ही मर गया...दरअसल मंडला के बेहरा टोला गांव में सड़क नहीं है...जिसके चलते महिला को खाट (cot) पर लेटाकर पहले एंबुलेंस तक और फिर हॉस्पिटल (hospital) तक ले जाया गया...इलाज में देरी होने के चलते महिला ने मृत बच्चे को जन्म दिया...सुनिया मरकाम नाम की इस महिला को प्रसव (delivery ) पीड़ा होने पर परिजनों ने एंबुलेंस बुलाई...सड़क ना होने से उसे खाट पर तीन किलोमीटर पैदल चलकर एंबुलेंस तक पहुंचाया गया...गर्भवती महिला को खाट पर ले जाने का वीडियो सामने आया है...गांव की आशा कार्यकर्ता ने बताया कि सुनिया को हाई रिस्क प्रेग्नेंसी थी...

Videos similaires