Agneepath Yojana: अग्निपथ पर अग्निवीर!, 12 राज्यों पहुंची आग, 1 की मौत 13 घायल, 164 ट्रेनें रद्द

2022-06-17 243

अग्निपथ स्कीम(Agneepath Yojana) को लेकर विरोध उग्र होता जा रहा है.... इस आंदोलन की आग यूपी-बिहार के साथ कई और राज्यों में फैल गई है... कई जगह आगजनी हुई है, रेल और सड़क मार्ग को बाधित किया गया है... इस प्रदर्शन में 1 की मौत 13 घायल, 164 ट्रेनें रद्द हो गई हैं... बड़े संख्या में प्रदर्शनकारियों ने रेलवे को नुकसान पहुंचाया हैं... इस दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रदर्शनकारियों से अपील की है कि वह रेलवे को नुकसान न पहुंचाएं... यह उनकी भी संपत्ति है.....

Videos similaires