Agneepath Scheme Modi सरकार ने अग्निपथ योजना किया बड़ा बदलाव युवाओं के सामने झुकी केंद्र सरकार

2022-06-17 1

अग्निपथ योजना को लेकर देश भर में हो रहे विरोध प्रदर्शन के आगे मोदी सरकार झुकती हुई नज़र आ रही है। बीती रात मोदी सरकार ने इस योजना में एक बड़ा बदलाव किया है। जिसके तहत अब इस योजना में नौकरी पाने वालों की उम्र 21 से 23 साल कर दी गयी है। सरकार ने बीती रात इस बदलाव वाला आदेश जारी किया है। सरकार ने जिस तरह से बदलाव किया उसके बाद यह सवाल उठने लगा है की क्या सरकार ने इस योजना को हड़बड़ी में लाने के काम किया है।

#AgneepathScheme #PMModi #RajnathSingh #Bihar #UttarPradesh #Protest #Bihar #Agnipath #hwnews

Videos similaires