अनिल कपूर ने अपनी मां को किया याद, बताया हाफ पैंट से जुड़ा एक किस्सा

2022-06-17 114

बॉलीवुड के मिस्टर झक्कास यानि अनिल कपूर (Anil Kapoor)इन दिनों खबरों में लगातार बने हुए हैं. इसका कारण भी साफ है. दरअसल, एक्टर की फिल्म जुग जुग जियो (Jug Jugg Jeeyo) जल्द ही रिलीज होने वाली है. , जिसके प्रमोशन में अनिल के साथ - साथ पूरी टीम लगी हुई है. इस फिल्म में उनके अलावा वरुण धवन(Varun Dhawan), कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और नीतू कपूर (Neetu Kapoor) अहम किरदार निभाते हुए दिखाई देंगी. अनिल कपूर फिल्म के प्रमोशन के लिए कई शोज का हिस्सा बन चुके हैं.  हाल ही में वो जुग जुग का प्रमोशन करने के लिए सिंगिंग रियलिटी शो सुपरस्टार सिंगर 2 में गए थे. जहां की कुछ क्लिप ने फैंस को भावुक कर दिया है. 
#VarunDhawan #Anilkapoor #KiaraAdvani #JugJuggJeeyo #AnilKapoorEmotional