Army किसी भी पार्टी से ऊपर है, उसके साथ खिलवाड़ नहीं होना चाहिए : Sachin pilot

2022-06-16 423

Modi सरकार की नई Agnipath Scheme को लेकर देश भर में विरोध जारी है, युवा सड़कों पर प्रदर्शन कर सरकार की इस योजना का विरोध कर रहे हैं. Abp न्यूज से बातचीत में Congress नेता Sachin pilot ने भी Agnipath पर विरोध जताते हुए कहा कि सेना की भर्ती के साथ खिलवाड़ करना सही नहीं है, ऐसा करने से केंद्र सरकार भारतीय सेना को कमजोर कर रही है. देखिए Abp न्यूज की यह खास वीडियो रिपोर्ट.