देश में पिछले दो जुमों से लगातार स्तिथि बेहद खराब बनी हुई है, 10 जून को जुमे की नमाज के बाद पूरे देश में हिंसा फैल गयी थी, एक हफ्ते बाद, कल फिर जुमे की नमाज होगी. देश में एक बार फिर हिंसा का वो माहौल ना बने, इसके लिए अलग अलग शहरों मैं पुलिस पूरी मुस्तैदी से तैनात है. Prayagraj से लेकर Gorakhpur तक पुलिस द्वारा लगातार गस्त लगायी जा रही है.