pm modi road show: हिमाचल के धर्मशाला में पीएम नरेंद्र मोदी ने किया रोड शो, पुष्प वर्षा से हुआ स्वागत

2022-06-16 7

chief secretaries के पहले तीन दिवसीय राष्ट्रीय conference में भाग लेने के लिए pm narendra modi धर्मशाला पहुंच गए हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री ने खुली जीप में सवार होकर road show भी किया। हिमाचल प्रदेश school education board के मुख्यालय से शुरू हुआ रोड शो kccb चौक पर समाप्त हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में मौजूद लोगों ने flower rain कर पीएम मोदी का स्वागत किया। रोड शो के दौरान सड़क किनारे खड़े हुए सैकड़ों लोग पीएम पर गुलाब की पंखुड़ियां बरसाते रहे। पीएम भी अपनी गाड़ी से हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन करते रहे। थोड़ी देर के लिए यहां का वातावरण गुलाब की खुशबू से महक गया। रोड शो में करीब 25 हजार भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।