agneepath scheme के तहत सेना में agniveer की भर्ती के फैसले का himachal pradesh में जोरदार विरोध हो रहा है। गुरुवार को pm road show के धर्मशाला में रोड शो से ठीक पहले युवाओं ने कांगड़ा के गगल, हमीरपुर व मंडी जिले में जमकर protest किया। सेना भर्ती नियमों में संशोधन से गुस्साए युवाओं ने सड़कों पर उतरकर अपना विरोध दर्ज किया। कई जगह पुलिस से धक्कामुक्की व नोकझोंक भी हुई। वहीं, हाथ में तिरंगा लेकर मंडी के सेरी मंच पर भी युवाओं ने प्रदर्शन किया। सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। gagal में प्रदर्शनकारियों ने पीएम के होर्डिंग फाड़ दिए।