Bhopal:सोशल मीडिया पर कितने एक्टिव हैं आपके शहर के महापौर प्रत्याशी, देखिए लिस्ट

2022-06-16 11

Bhopal. बीजेपी-कांग्रेस (BJP-Congress) के मेयर प्रत्याशी (Mayoral candidate) सोशल मीडिया (social media) पर कितने एक्टिव हैं, या एक्टिव हैं भी या नहीं...इस बारे में जब हमने उनके सोशल मीडिया अकाउंट खंगाले तो चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए....कई मेयर कैंडिडेट ऐसे हैं जिनका ट्विटर पर अकांउट ही नहीं...कुछ प्रत्याशियों की तो फेसबुक (Facebook) पर भी आईडी नहीं है...इन सभी कैंडिडेट में से सबसे ज्यादा फॉलोवर इंदौर से कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला (Sanjay Shukla) के हैं... कांग्रेस प्रत्याशी शुक्ला के फेसबुक पर 2 लाख 77 हजार से ज्यादा फॉलोवर (follower) हैं....आईये जानते हैं उन सभी प्रत्याशियों के सोशल मीडिया अकाउंट जिन्हें दोनों पार्टियों ने महापौर के चुनावी समर में उतारा है....

Videos similaires