जाने कौन हैं Raksit Shetty? जिसने परदे पर दिखाया कुत्ते और इंसान का अनोखा और प्यारा रिश्ता
2022-06-16 121
साउथ एक्टर रक्षित शेट्टी इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। हालहिया उनकी रिलीज फिल्म 777 चार्ली बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। ऐसे में यह जाननेके लिए हर कोई एक्ससाइटेड है कि आखिर कौन है रक्षित शेट्टी