बुलंदशहर (Bulandshahr) में बीजेपी (BJP) की प्रदेश उपाध्यक्ष सुनीता दयाल (Sunita Dayal) ने एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मैं दो दिन पहले एक वीडियो देख रही थी. जिसमें एक नेता शायद कश्मीर (Kashmir) के थे, जिस भाषा में वो बोल रहे थे कि पता नहीं कितने-कितने भगवान होते हैं. हिंदुओ में कोई राम है, कोई लक्ष्मी है, कोई वैभव लक्ष्मी आ गई और कोई गणेश जितनी अभद्र भाषा में टिप्पणी की, जिसे देखकर खून खोलता है. लगता है इसकी गर्दन को उड़ा दिया जाये.