राजस्थान आवासन मंडल की एनआरआइ स्काई पार्क योजना को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। बुधवार को राज आंगन (एनआरआइ) योजना के लोग 'अपने वादे पूरे करो', 'चारदीवारी के अंदर सिर्फ एनआरआइ कॉलोनी है', 'धोखाधड़ी बंद करो' जैसे स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर आवासन मंडल मुख्यालय पहुंचे।