मौत के कितने खुले हैं Manhole ? | Ghanti Bajao

2022-06-15 26

देश में शहर कोई भी हो, क़स्बा कोई भी हो, मैनहोल-बोरवेल का खुला रह जाना सामान्य सी बात है. हाल ही में इस से जुड़ी घटना छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिली जहां 10 वर्ष का राहुल 65 घंटे से भी ज्यादा मैनहोल में फसा रहा वहीं बिहार के पटना में कई जगह गद्दे हैं जिनपर ढक्कन नहीं है जिसकी वजह से आए दिन वहाँ दुर्घटनायें होती रहती है. इतनी समस्याओं के बाद भी नगर निगम इसके सुधार में कुछ काम करता नजर नहीं आता. देखिए abp news की यह खास शो Ghanti Bajao में.