बिहार: नई क्राती लाने की तैयारी में JVP, सियासी पैठ बनाने की तैयार की जा रही रणनीति

2022-06-15 127

पटना, 15 जून 2022। बिहार में बदल रहे सियासी समीकरण के बीच जनतांत्रिक विकास पार्टी अपनी सियासी ज़मीन मज़बूत करने में जुट गई है। इसी कड़ी द ग्रेट भीम आर्मी के राष्ट्रीय संयोजक सह बोचहां सीट से प्रत्याशी रहे अमर आज़ाद ने आज जनतांत्रिक विकास पार्टी की सदस्यता ली। पटना के महाराजा कामेश्वर कम्प्लेक्स में आयोजित जविपा के मिलन समारोह में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई।

Videos similaires