Nupur Sharma को मिला हिंदू संगठनों का साथ कही ये बड़ी बात, बीजेपी सांसद भी समर्थन में उतरे

2022-06-15 2

पैगंबर मोहम्मद पर नूपुर शर्मा (Nupur Sharma On Prophet Muhammad) के विवादित बयान पर उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है... शुक्रवार यानी 10 जून (June) को हुए हिंसा के बाद यह विवाद और बढ़ गया है... जो हिंदू संगठन अभी तक चुप थे...अब वह सड़कों पर आने लगे हैं... ऐसा ही एक मामला बिहार के आरा (Bihar Ara) जिले से सामने आया है...जहां हिंदू संगठनों ने रैली (Rally) कर एकजुटता दिखाई है... हालांकि इस दौरान कई विवादित बयानबाजी भी हुईं हैं... तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट (Report) में आरा के रैली में क्या कुछ हुआ है...