अखिलेश यादव के ईडी वाले ट्वीट पर सियासत की शुरुआत. मंत्री रविन्द्र जायसवाल का बयान- कानून सबके लिए बराबर . रविंद्र जायसवाल ने कहा कि लोकतंत्र में राजा फ़कीर सब बराबर है. क्या अखिलेश यादव चाहते हैं कि नेता कुछ करें तो जांच न हो?. अखिलेश को डर है उनके खिलाफ भी जांच न हो जाए.