#PresidentElection #Congress #TMC
देश में राष्ट्रपति चुनाव की घोषणा होते ही राजनीतिक दलों में मंथन शुरू हो गया है। विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति का उम्मीदवार कौन होगा? इस सवाल का जवाब तो भविष्य की गर्त में है लेकिन विपक्ष दलों के बीच मनमुटाव अभी से शुरू हो गया है। राष्ट्रपति पद के लिए संयुक्त उम्मीदवार पर चर्चा के लिए बैठक बुलाने के तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ममता बनर्जी के 'एकतरफा' फैसले से नाराज मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने मंगलवार को कहा कि वे अपने सांसदों को नई दिल्ली में 15 जून को होने वाली विपक्ष की बैठक में भेजेंगे। माकपा महासचिव सीताराम येचुरी और भाकपा महासचिव डी राजा ने कहा कि टीएमसी प्रमुख की ओर से बुलाई गई बैठक में शीर्ष नेतृत्व शामिल नहीं होगा।