बवासीर में केला खाना चाहिए या नहीं । बवासीर में केला खाने से क्या होता है । Boldsky । *Health

2022-06-15 89

बवासीर होने पर गुदा वाले भाग में जलन, दर्द, सूजन और खुजली महसूस हो सकती है. इस समस्या से राहत पाने के लिए कई तरह के घरेलू उपायों को अपनाने की सलाह दी जाती है, जिनमें से एक केला भी है. कई लोग इस दुविधा में रहते हैं कि बवासीर में केला खाना चाहिए या नहीं, उन्हें बता दें कि इस समय एक्सपर्ट भी केला खाने की सलाह देते हैं. केले के पेक्टिन और एनाल्जेसिक गुण बवासीर में मददगार हो सकते हैं.

Burning, pain, swelling and itching may be felt in the Anus area due to piles. To get relief from this problem, it is advised to adopt many types of home remedies, one of which is banana. Many people remain in this dilemma whether they should eat banana in piles or not, tell them that experts also recommend eating banana at this time. The pectin and analgesic properties of banana can be helpful in piles.

#Piles

Free Traffic Exchange