Corona ने फिर पकड़ी रहा रफ्तार, Delhi-Mumbai के आंकड़ों ने बढ़ोतरी, पिछले 24 घंटे में 15 की मौत

2022-06-15 223

देश में 24 घंटे के अंदर कोरोना के 8 हजार 822 नए केस (Covid News Cases In Delhi) मिले हैं.... पिछले तीन महीने में एक दिन के अंदर मिले ये सबसे ज्यादा मामले हैं... मंगलवार (Tuesday) यानी 14 जून (June) को मिले मामलों से ये 33.8 फीसदी ज्यादा हैं... केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) के मुताबिक, एक दिन में 15 लोगों की मौत दर्ज की गई है.... तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट (Report) में कौन से राज्य में कितने केस मिले है... और क्यों डरा रहा है कोरोना....