देश में चौथी लहर की आशंका के बीच एमपी में वैक्सीन के प्रति दिलचस्पी घटी
2022-06-15 6
पिछले 9 माह पहले दूसरी डोज पा चुके लोगों ने नहीं लगवाई तीसरी डोज दूसरी डोज पा चुके 1.4 करोड़ लोगों में से केवल 10 फीसदी ने हो लगवाई तीसरी डोज विशेषज्ञों के अनुसार, एमपी में अन्य राज्यों जैसे हालातो से बचना है तो लगवाना होगा टीका