UP Clash: Javed Pump पर बुल्डोजर की कार्रवाई के बाद दहशत में बाकी आरोपी, खुद तोड़ रहे अवैध घर

2022-06-15 229

हिंसा के मास्टर माइंड जावेद मोहम्मद उर्फ जावेद पंप के आलीशान घर पर चले बुलडोजर के बाद शक के घेरे में आए लोग दहशत में हैं. बुलडोजर ने इस कदर खौफजदा कर दिया है कि लोगों ने अपने अवैध निर्माण को खुद तोड़ने शुरू कर दिए हैं.