आफरीन फातिमा की छोटी बहन...सुमैया फातिमा ने बार-बार दोहराया कि यूपी सरकार जैसी कार्रवाई कर रही है...उससे खुद ये बात साबित होती है कि...एक खास तबके को निशाना बनाया जा रहा है। सुमैया ने मुसलमानों का जिक्र करते हुए कहा कि हाल की घटनाओं के बाद जिस तरह....फौरन आरोपियों के मकान ढहाने की कार्रवाई हुई..वो सही नहीं है। ...एबीपी गंगा की कोशिश है कि आपको किसी भी मुद्दे से जुड़े हर पक्ष की बात सुनाई जाए...इसलिए हमने इन आरोपों पर प्रयागराज हिंसा के मुख्य आरोपी जावेद के परिजनों के साथ ही...राज्य सरकारी की भी प्रतिक्रिया ली..और पूछा कि आखिर लिंचिस्तान ...शब्द का मतलब उनके लिए क्या है।