सतेंद्र जैन की जमानत याचिका पर 18 जून को फैसला होगा....तब तक सतेंद्र जैन को जेल में ही रहना होगा.... एक तरफ ईडी सतेंद्र जैन से सवाल कर रही है....दूसरी तरफ सतेंद्र जैन ईडी के सवालों का ज्यादातर एक ही जवाब दे रहे हैं....कि कोरोना से मेरी याद्दाश्त चली गई है, इस पर कुमार विश्वास ने क्या तंज किया है देखिए.