PM Modi on Government Jobs: क्या सरकार के पास इतनी नौकरियां हैं जिन्हें देने का वादा किया जा रहा है?

2022-06-14 1

PM Modi on Government Jobs: PMO द्वारा आज Social Media के ज़रिए ये जानकारी दी गई है कि आने वाले डेढ़ साल में सरकार 10 Government Jobs देगी. जिसके बाद से ही Congress Modi Sarkar को घेरने में लगी हुई है. तो ऐसे में आपका ये जानना ज़रूरी है कि Manmohan Sarkar से लेकर Modi Sarkar के काल में Unemployment Rate कब कब कितना कितना रहा? और क्या वाकई Narendra Modi सरकार रोज़गार देने में विफल रही है? और सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या मोदी सरकार के पास पिछले 5 सालों में सरकारी नौकरियां थीं जिनके खाली पद सरकार ने नहीं भरे? इन सभी सवालों का जवाब Uncut पर दे रहे हैं Bhupinder Soni.