Barwani: गाजे-बाजे के साथ बारात पहुंची दरवाजे पर, दुल्हन हो गई परिवार सहित फरार

2022-06-14 9

Barwani. यहां के राजपुर में दुल्हन (bride) शादी (marriage) वाले दिन एक लाख रुपए (one lakh rupees) लेकर फरार (absconding) हो गई... हैरानी की बात तो यह है कि दुल्हन के साथ उसका पूरा परिवार (family) भी गायब हो गया...उधर धूम-धाम से बारात लेकर पहुंचे दूल्हे (groom) को वहां के मकान पर ताला (lock) लटका मिला...खुद को ठगा (cheated) देखकर दूल्हे ने पुलिस से न्याय (justice) की गुहार लगाई...दूल्हा उसी वक्त पूरी बारात लेकर थाने (police station) पहुंच गया...फिलहाल दूल्हे ने दूल्हन के खिलाफ मामला (case) दर्ज कराया है...वहीं पुलिस फरार दुल्हन को ढूंढने में लगी है...

Videos similaires