Anushka Sharma Virat Kohli Daughter Vamika फिर से आई नजर । Must Watch । Boldsky । *Entertainment

2022-06-14 18

Bollywood actress Anushka Sharma and cricketer Virat Kohli's daughter Vamika Kohli has been in the news ever since she was born. The world had not seen the face of Wamika Kohli for a long time, but during a match, Vamika Kohli was seen showing her hand to her father. After this picture surfaced, Virat and Anushka asked to remove this picture from everywhere. But now once again the face of Vamika Kohli has come in front of everyone. She is looking very cute in these pictures. So let's see the pictures.

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली की बेटी वामिका कोहली जब से पैदा हुई है, तब से चर्चा में बनी हुई है। काफी लंबे तक दुनिया ने वामिका कोहली का चेहरा नहीं देखा था, लेकिन एक मैच के दौरान वामिका कोहली ने अपने पापा को हाथ दिखाती हुई दिखी थी। इस तस्वीर के सामने आने के बाद विराट और अनुष्का ने इस तस्वीर को हर जगह से हटाने के लिए बोला था। लेकिन अब एक बार फिर से वामिका कोहली का फेस सबके सामने आ गया है। इन तस्वीरों में वो बेहद प्यारी लग रही है। तो चलिए देखते है तस्वीरें।

#AnushkaVirat #VamikaKohli