Strawberry Moon 2022 India Time : भारत में कब दिखेगा स्ट्राबेरी मून। Boldsky । *Religion

2022-06-14 1

There are at least 12 full moons in a year i.e. one full moon in every month. The beauty of the moon is worth seeing on this day. The Moon is in its full circle, due to which it is also called Full Moon. One of these is Strawberry Moon. Yes, the first moon of spring and the beginning of summer is called Strawberry Moon. The Strawberry Moon is larger than usual and has a golden color. Let us tell you when will this time be seen in Strawberry Moon.

साल भर में कम से कम 12 पूर्णिमा होती है यानी हर महीने में एक पूर्णिमा आती है। इस दिन चांद की खूबसूरती देखने लायक होती है। चंद्रमा अपनी पूरी गोलाई में होता है जिसके कारण इसे फुल मून भी कहते हैं। इन्हीं में से एक है स्ट्रॉबेरी मून। जी हां वसंत ऋतु के पहले और गर्मी की शुरुआत में निकलने वाले पहले चांद को स्ट्रॉबेरी मून कहा जाता है। स्ट्रॉबेरी मून सामान्य से बड़ा और सुनहरे रंग का होता है। आइए आपको बताते हैं इस बार कब दिखेगा स्ट्रॉबेरी मून में ।

#StrawberryMoon2022

Videos similaires