अगर आप वास्तु के अनुसार कूलर (vastu tips for cooler) रखेंगे तो, इससे आपकी सोई हुई किस्मत जाग सकती है. इसके साथ ही घर धन-धान्य से भरा रहेगा. वहीं दूसरी तरफ, अगर वास्तु के नियमों के खिलाफ हमारे घर में कूलर लगेगा तो, फायदे की जगह कई नुकसान हो सकते हैं. इसलिए, बेहतर ये ही होगा कि आप कूलर को वास्तु (placement of cooler) के हिसाब से ही लगाएं. क्योंकि ऐसा करने से आपको ठंडी हवा का आनंद तो मिलेगी ही लेकिन, साथ ही घर भी धन-धान्य से भरा रहेगा.
#VastuTipsForCooler #CoolerPlacement #CoolerDirection #newsnation