भारत में नस्लीय शुद्धता को लेकर छिड़ी बहस 122 लोगों ने संस्कृति मंत्रालय से जताया विरोध

2022-06-13 3,620

भारतीयों की नस्लीय शुद्धता के अध्ययन को लेकर देश में बहस छिड़ चुकी है. इस मामले पर देश के वैज्ञानिकों इतिहासकारों लेखक और पूर्व नौकरशाहों ने आपत्ति जताई है. इन लोगों ने संस्कृति मंत्रालय को एक पत्र लिखकर चिंता व्यक्त की है.